Australian Players heads to Maldives after IPL 2021 Suspension| Oneindia Sports

2021-05-06 378

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस समय राहत महसूस कर रहे होंगे. खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया नहीं. बल्कि मालदीव. जी हाँ, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मालदीव लेकर जाया गया है. वहां रुकेंगे. और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बाद में ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा. दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. क्योंकि भारत में कोरोना के केस काफी ज्यादा हैं. मालदीव में खिलाड़ी तब तक रहेंगे, जब तक कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरी झंडी नहीं आती. 15 मई के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस अपने घर लौट पाएंगे. चूँकि, 15 मई तक प्रतिबंध लगाए गए हैं. आपको बता दें, इस समय 38 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है. जिसमें कमेंटेटर, कोच और अम्पायर भी शामिल है.


Cricket Australia and the Australian Cricketers' Association on Thursday confirmed that the Australian players, coaches, match officials and commentators have been safely transported from India and are en route to the Maldives. The Australians will remain in the Maldives until the conclusion of the travel pause pertaining to flights from India to Australia. As previously stated, CA and the ACA are not seeking an exemption from the Australian Government.

#IPL2021 #AmitMishra #IPLSuspension